मोहब्बत के लिए तरस जाओगे...

तुम मेरे बाद मोहब्बत के लिए तरस जाओगे...
ढू़ंढने निकलो तो कुछ ना कुछ पाओंगे

इनका दिल भी देखो, उसके जज्बात भी देखो
कुछ ऐसा दिखेगा, जो आसानी से नहीं मिलता दिखने में
ये साथी ही हैं, उम्र ज्यादा नहीं कम ही है
बस वंचित हैं, इन्हें भी एक नज़र देखो

ये रहमत के लिए तरसते नहीं
ये तरसा देंगे अपनी बोली से
ये भी मोहब्बत के पैगाम लिए फिरते हैं
हम हैं कि दिल प्यासा लिए तड़पते हैं
चाहो तो पी लो, यहां मिल जाएगी
पूरी नहीं तो थोड़ी तो भर जाएगी...


No comments:

Post a Comment